एटा, जून 12 -- पिछले एक सप्ताह आसमान से बरस रही आग ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। बच्चा हो अथवा बूढ़े हो या महिलाएं। अब मुंह से एक ही बात निकल रही है कि हे भगवान अब रहम कर दो। दिन में गर्मी होने के बाद रात में भी चेन नहीं मिल रहा है। लोग घर से बाहर निकलने में भी सोच रहे हैं। रात का पारा भी सामान्य ऊपर चल रहा है। इर समय पारा 44 से ऊपर चल रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि तापमान 50 डिग्री से ऊपर निकल गया हो। ये गर्मी अब बदन को झुलसाने लगी है। गुरूवार को भी गर्मी का पारा कम नहीं रखा। सुबह से ही तपन थी। सुबह नौ बजे से ही बदन झुलसने लगा। हालात यह रहे है कि 11 बजते ही लोगों के शरीर में झुलसने लगा। ऐसे में वहीं लोग घरों से निकलते दिखाई दिए जिनको बहुत जरूरी काम था। हर समय भीड़ से भरा रहने वाला जीटी रोड पर सुबह से ही सन्नाटा दिखा। घरों में बैठे लोग...