हाजीपुर, सितम्बर 14 -- चेहराकलां । सं.सू. चेहराकलां में शॉट सर्किट से जले बिजली के स्मार्ट मीटर 09 माह बाद भी नहीं बदले गए। जिससे उपभोक्ताओं के बीच परेशानी उत्पन्न हो गई है और बिजली विभागीय कर्मचारी एवं पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा है। बताया जाता है कि करीब नौ माह पूर्व 20 जनवरी 25 को ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट होने से चेहराकलां पंचायत सह गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं का मीटर एक साथ जल गया था। उसी समय पॉवर उपग्रिड चेहराकलां के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने जले सभी बिजली स्मार्ट मीटरों को अविलंब बदले जाने का भरोसा दिया था, हालांकि बिजली सप्लाई उसी पर अब तक चालू है। चेहराकलां -01- चेहराकलां में जला बिजली का स्मार्ट मीटर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...