पीलीभीत, अगस्त 29 -- कलीनगर। फुंका ट्रांसफार्मर अभी तक बदला नहीं गया है। इसके चलते तीन दिनों से पूरे गांव अंधेरा बना हुआ है। ऐसे में जंगल जानवरों के साथ ही कटान और बाढ का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने 24 घंटा में ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर बिजली का घेराव करने की चेतावनी दी है।सीमांत गांव रमनगरा में ट्रांसफार्मर फुंकने से तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश राहा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। शारदा की बाढ़ और वन्यजीवों के खतरे के कारण गांव में अंधेरा रहना खतरनाक हो सकता है। इसको लेकर अधिकारियों को जब फोन किया गया तो जेई और सहायक अभियंता के फोन नहीं उठ सके। इससे लोगों में आक्रोश है। सुरेश राहा ने चेतावनी दी है कि अग...