मुजफ्फरपुर, जून 18 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी स्थल के निर्धारण में वर और कन्या पक्ष के बीच ऐसी दुविधा की स्थिति बनी कि दूल्हा बारात लेकर कहीं और इंतजार करता रहा और कन्या पक्ष वाले वधू के साथ कहीं और इंतजार करते रहे। पूरी रात इंतजार में गुजर गई। सुबह होते ही वधू पक्ष के लोगों ने बोचहां थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फिर मंगलवार को दिन भर थाने पर दोनों पक्षों से हाई वोल्टेज ड्रामा चला। देर शाम को पुलिस ने हस्तक्षेप से ब्लाक परिसर में स्थित मंदिर पर शादी करवाई गई। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत भेरोखड़ा गांव के वार्ड 12 निवासी उमाकांत शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा की शादी कटरा थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव निवासी सुशील शर्मा की पुत्री कंचन कुमारी से सोमवार को तय थी। लड़की की शादी उसके ननिहाल मैदापुर पंचायत अंतर्गत काशीरामपुर गां...