रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है। कम दृश्यता होने से बुधवार को दो हवाई सेवाएं जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची। वहीं, दो हवाई सेवाएं देर से आई। बुधवार को जौलीग्रांट और आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा रहा। इससे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दो फ्लाइटें नहीं पहुंच सकी। वहीं दो उड़ानें डेढ़ घंटे की देरी से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुबह 8:00 बजे अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट और 9:00 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर नहीं पहुंची। इन विमानों ने अहमदाबाद और दिल्ली से ही उड़ान नहीं भरी। वहीं, जयपुर से सुबह 9:45 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 11 मिनट पर देरी से पहुंची। एयर इंडिया की मुंबई से सुबह 9:55 बजे आने वाली फ्लाइट पूर्वाह्न 11:34 बजे जौलीग्रांट हवा...