लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- भाई को बहन का मंगेतर पसंद नहीं था। वह नहीं चाहता था कि अहमद से उसकी बहन की शादी हो, लेकिन घरवाले ये शादी करना चाहते थे। घटना वाले दिन आरोपी ने बहन के साथ अहमद को देख लिया। उसको खराब लगा और उसने होने वाले बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शहर में फन मॉल के पीछे पटेल नगर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर्स ने एक खून से लथपथ शव देखा। उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। मृतक के पास से उसका आधार कार्ड तीन मोबाइल और 6000 हजार रुपए बरामद हुए। आधारकार्ड से उसकी पहचान पलिया थाना क्षेत्र के गांव बेहनन पुरवा निवासी 28 वर्षीय अहमद जहान के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो सामने आया कि मृतक की शादी लखीमपुर शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी रियासत की बेटी से तय हुई थी। ले...