बगहा, दिसम्बर 27 -- मैनाटाड़। शुक्रवार की सुबह से ही पछिआ हवा बहने से ठंडी में काफी इजाफा हो गया। बर्फीली हवा से आम जनजीवन पर भी असर पड़ा है। वहीं करीब दस बजे दिन तक कुहासा छाया रहा। इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही। जो वाहन आ जा रहे थे वे दिन में ही लाइट जलाकर चल रहे थे। भगवान भास्कर के दर्शन नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गृहणियों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं माल मवेशियों को भी चारा उपलब्ध होने में पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर ठंड बढ़ने से बजुर्गों व बच्चों और बुढ़े लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गर्म कपड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ है। बर्फीली हवा के दिन भर बहने से लोग अलाव तापते नजर आये। प्रसिद्ध होमियोपैथिक डॉ शशांक भारद्वाज ने बताया कि ठंड के इस मौसम में बासी खाना से परहेज करें। ताजा भो...