बक्सर, जून 9 -- पेज पांच के लिए ---- पाला बदला राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद के चेयरमैन की सदस्यता को किया रद्द बोर्ड से पारित योजनाओं पर आगे भी कार्य, सशक्त स्थाई समिति रहेगी कार्यरत डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। चेयरमैन सुनीता गुप्ता की सदस्यता रद्द होने के बाद भी नगर परिषद के विकास कार्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। विकास की रफ्तार नहीं थमेगी। चेयरमैन के चुनाव होने तक उप चेयरमैन के नेतृत्व में बोर्ड विकास का पैमाना तय करेगा। फिलहाल चेयरमैन की कुर्सी छीन जाने के बाद वैसे लोग जो सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए जुड़े हुए थे। समय की नजाकत को भांप पाला बदलने लगे है। गलत शपथपत्र देकर चेयरमैन का चुनाव लड़ने के आरोप में राज्य निर्वाचन आयोग ने डुमरांव नगर परिषद के चेयरमैन सुनीता गुप्ता की सदस्यता को रद्द कर दी है। चेयरमैन की कुर्सी छिन जाने की चर्चाएं ...