बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता मच्छर जनित बीमारियां थमने का नाम नही ले रही हैं। शुक्रवार को डेंगू से पीड़ित दो और लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हे मिला कर एक माह में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या तीस पहुंच गई है। बारिश के बाद फैली जगह जगह गंदगी और जल भराब से मच्छर जनित बीमारिया तेजी से बढ़ रही हैं। डेंगू की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। उधर मौसमी बीमारिया वायरल फीवर, सर्दी जुकाम बुखार, निमोनिया, श्वास के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सुबह अस्पताल खुलने से पहले मरीजो की भी पर्चा काउंटर में जमा हो जाती है। पर्चा कटवाने के बाद मरीज डॉक्टरो के चेयरों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की पैथॉलाजी में मरीजो की खासी भीड़ रही। डेंगू के 23 सैपल लिए गए। इसमें स्वाराज कालोनी निवासी 45वर्षीय सुमनलता...