शिमला, अक्टूबर 19 -- हिमाचल प्रदेश में 13 साल की स्कूली छात्र के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पंचायत प्रधान ने तंत्र-मंत्र की आड़ में छात्रा को 2 बार अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। ये स्तब्ध करने वाली घटना शिमला जिला के झाकड़ी थाना क्षेत्र में सामने आई है। शिकायतकर्ता छात्रा के अनुसार आरोपी किशोरी लाल ने उसे तांत्रिक विद्या और परिवार की मौत का डर दिखाकर 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को अपने घर बुलाकर रेप किया। आरोपी ने इससे पहले 21 सितंबर को भी उसे तंत्र मंत्र का खौफ दिखाकर धमकाया था। पीड़िता की शिकायत पर थाना झाकड़ी में बीएनएस की धारा 65 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले के अनुसार छात्रा 21 सितंबर को स्कूल जा ...