नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- आजम खान ने जेल में बिताए दिनों का एक किस्सा साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें डर सताने लगा था कि कहीं उनके बेटे को मार न दिया जाए। आजम ने कहा कि मैं जेल में रहते हुए एनकाउंटर्स के बारे में सुन रहा था। इसलिए मैं काफी ज्यादा घबराया हुआ था। आजम खान ने यह बातें कपिल सिब्बल के साथ उनके पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कही हैं। बता दें कि आजम खान हाल ही में जेल से छूटे हैं। इसके बाद वह रामपुर स्थित अपने घर पर रह रहे हैं। कब का है यह वाकयाआजम खान ने बताया कि पहले तो उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को एक ही जेल में रखा गया था। बाद के दिनों में तीनों को अलग-अलग कर दिया गया। यह उन दिनों की बात है जब उन्हें और उनके बेटे को सीतापुर जेल से दूसरी जेल ले जाया जा रहा था। सपा नेता ने बताया कि रात के तीन ...