दिल्ली, दिसम्बर 5 -- देश भर में इंडिगो की उड़ानें लगातार प्रभावित चल रही हैं। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली की करीब 220 इंडिगो की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भारी संख्या में उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार कैंसिल हो रही फ्लाइट्स की वजह से अफरातफरी भी मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देशभर में इंडिगो की करीब 400 उड़ानों में देरी भी हुई है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के साथ ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी फ्लैइट्स रद्द की गई हैं। यहां पर 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। अन्य एयरपोर्ट पर भी उड़ानें रद्द की गईं और कई उड़ानों में देरी हुई है। बता दें कि इंडिगो केबिन क्रू की समस्याओं और अन्य कारणों से परिचालन संबंधी व्यवधानों से जूझ रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेश...