पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिऊतिया पर्व शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर महिलाओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना कर फल और मिठाई समेत अन्य सामाग्री का भोग लगाया। भोग लगाकर बच्चों ने प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महिलाओं ने पूजा अर्चना कर परिवार की सुख, समृद्धि और शांति के साथ बेटे की लंबी आयु की मंगलकामना की। इस अवसर पर लोगों में उत्साह चरम पर देखा गया। जिऊतिया पर्व को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए लगी रही। खासकर फल एवं मिठाई की दुकानों में खरीददारों की भीड़ लगी रही। मिठाई दुकान में खाजा खरीदने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। पिपरा खाजा की डिमांड काफी रही। महंगी कीमत होने के बाद भी पिपरा का खाजा खरीदने में लोगों की दिलचस्पी दिखाई ...