धनबाद, अक्टूबर 25 -- कतरास, प्रतिनिधि। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। पर्व को लेकर कतरास एवं आसपास के छठ घाटों की साफ-सफाई व सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। पूजा को लेकर पचगढ़ी बाजार, छाताबाद, कतरास बाजार, भटमुरना समेत आसपास के जलाशयों में घाटों को सुसज्जित करने में स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। इधर कतरास बाजार व पचगढ़ी बाजार में खरीदारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित कतरी नदी तट पर सजावट और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। कतरास थाना चौक से लेकर सड़क मार्गो पर जगह जगह विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा तोरणद्वार लगाए गए हैं। बाजारों में छठ पूजा से जुड़ी सामग्रियों की भी खूब बिक्री हो रही है। लोग दउरा, सूप, सूपती, पंखा, छोटा मौनी, साड़ी, धोती, गमछा समेत पूजा की वस्तुएं खरीदते ...