बेगुसराय, अगस्त 25 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। हरितालिका तीज व्रत के पूर्व सोमवार को नहाय खाय के मौके पर बाजार में कद्दू का अकाल रहा। अधिकतर श्रद्धालुओं के घरों में कद्दू भात में कद्दू नगण्य रहा। लोगों ने बताया कि रविवार को बाजार में कद्दू आया ही नहीं। बाढ़ व बरसात के कारण मौसमी सब्जियों पर आफत आ गयी है। इससे पूर्व के पर्व त्योहारों में कद्दू की 80 से सौ रुपये तक बिक्री हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...