संवाददाता, जून 6 -- कानपुर के बिल्हौर में गंगा स्नान कर रही एक किशोरी को डूबने से बचाने गए उसके दो मामा भी गंगा में समा गए। मौके पर पहुंचे गोताखोर और पुलिस ने तीनों को नदी से निकाला। सीएचसी ले गए, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। बिल्हौर के कल्लूपुरवा गांव निवासी सर्वेश के बेटे कृष्णा का गुरुवार को मुंडन था। यहां कानपुर देहात के अंगी गांव निवासी 22 वर्षीय बलराम और बिधनू निवासी 20 वर्षीय संदीप अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे सर्वेश की 12 वर्षीय बेटी प्रियंका अपने मामा बलराम और संदीप के साथ गांव के पास ही गंगा स्नान करने के लिए गई थी, जबकि यहां पर कोई घाट नहीं है। नहाते समय अचानक प्रियंका लकुंभी में फंस डूबने लगी। यह देख बलराम और संदीप उसे बचाने के लिए आगे बढ़े पर गहराई में जाने...