बेगुसराय, सितम्बर 21 -- वीरपुर, निज संवाददाता। वीरपुर पंचमुखी चौक स्थित पुल के पास बलान नदी में डूबने से 34 वर्षीय युवक दानी यादव की मौत रविवार को हो गई। वह योगेंद्र यादव का पुत्र था और जगदर पंचायत के मुरादपुर गांव का रहने वाला था। ग्रामीणों ने बताया कि वह वीरपुर-खरमौली पुल के पास बलान नदी में स्नान के लिए गया था। नहाने के दौरान ही वह पानी की गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख घाट पर मौजूद बच्चों व महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। उसे बचाने के लिए कई युवकों ने नदी में छलांग लगा दी,पर तबतक देर हो चुकी थी। युवक नदी की गहराई में समा चुका था और उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने उसका शव नदी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। इधर अचानक हुए ...