अररिया, जून 10 -- प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कोढेली गांव में हुआ हादसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अररिया घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कोढेली धत्ता टोला स्थित पोखर में सोमवार की दोपहर नहाने के क्रम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कोढेली वार्ड संख्या 06 निवासी जमाल अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र आफताब आलम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी ने बताया कि आफताब अपने कुछ दोस्तों के साथ पोखर में स्नान करने गया था, जहां गहरे पानी मे डूब गया। काफी खोजबीन के बाद करीब चार घंटे के उपरांत मछुआरों ने जाल फैलाकर युवक का शव बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इससे पूर्व युवक के डू...