बरेली, जुलाई 9 -- फोटो शेरगढ़, संवाददाता। पिपौली सुकटिया पूर्वी नहर पर आवागमन के लिए निजी रास्ता बनाकर किये गये अतिक्रमण को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से हटवाया। लोगों का कहना है कि विभाग को एक तरफ से अतिक्रमण साफ कराना चाहिए था। लेकिन बीच बीच में अतिक्रमण छोड़ दिया गया है। झाड़ियों में तब्दील हो चुकी नहर की सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों ने लंबे समय के बाद सुध ली है। दुकानदारों ने सीमेंटेड पाइप डालकर नीजी रास्ते बना लिए हैं। बुधवार को जिसे अतिक्रमण कराया गया। क्षेत्र के लोगों को कहना है कि सभी स्थानों से नहर के ऊपर हो रहा अतिक्रमण हटना चाहिए। अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये गये थे। एसडीओ सिंचाई विभाग बहेड़ी मजर अली ने बताया अवैध तरीके से कब्जा किये लोगों से नहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

हिंदी...