गोपालगंज, सितम्बर 6 -- बरौली। स्थानीय थाने की पुलिस ने माड़नपुर गांव स्थित गंडक नहर से शनिवार की दोपहर एक महिला का शव बरामद कर लिया। मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के सेवराही थाने के तुलसी नगर गांव निवासी स्व. चंद्रिका प्रसाद की पत्नी राजमति देवी के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन महिला का शव लेकर चले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुशीनगर जिले के सेवराही थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बरामद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...