पूर्णिया, अगस्त 20 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चिकनी डुमरिया पंचायत के उच्च विद्यालय चिकनी के बगल से होकर गुजरने वाली 43 आरडी नहर में जेसीबी के माध्यम से अवैध खुदाई कर मिट्टी निकालने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप है कि जेई और स्थानीय जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से नहर से मिट्टी काटकर ट्रैक्टरों के जरिए भंडारित किया जा रहा है, उसके बाद मिट्टी की बिक्री की जाएगी। ग्रामीण आशीष कुमार मिश्रा, सुशील शर्मा, छेदी मुनि, राजू शर्मा, रमेश शर्मा और कैलाश शर्मा सहित ग्रामीणो ने जब इसका विरोध किया तो जेसीबी चालक ने कहा जल संसाधन विभाग के जेई महेश कुमार, के आदेश पर खुदाई की जा रही है। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर रोक दिए। ग्रामीणों ने बताया कि नहर को इस तरह से खुदाई की जा रही है जिससे बिजली का पोल भी गिर सकता...