दरभंगा, जनवरी 23 -- शहर के बम्बईया चौक के पास स्थित नहर जलकुंभी, कचरे और गंदे पानी का स्थायी ठिकाना बन चुकी है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि नहर अब जलनिकासी का साधन कम और दुर्गंध व बीमारी फैलाने का स्रोत ज्यादा बन गई है। नहर की बदहाली का सीधा असर वार्ड नंबर 46 के बाहरी इलाके के साथ ही आसपास के मोहल्ले डरहार, गोविंदपुर आदि के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और दशकों पुरानी सामाजिक परंपराओं पर पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पहले जब नहर कच्ची थी, तब स्थिति इतनी खराब नहीं थी। थोड़े-बहुत गंदा पानी जमा होने पर वह जमीन में समा जाता था और बदबू ज्यादा देर तक नहीं रहती थी। लेकिन नहर के पक्कीकरण के बाद समस्या बढ़ती चली गई। शहर के जलनिकासी तंत्र की रीढ़ मानी जाने वाली बम्बईया चौक के पास स्थित नहर इन दिनों खुद जलकुंभी, कचरे और गंदे पानी का स्था...