कानपुर, दिसम्बर 19 -- कस्बे में रूरा-झींझक मार्ग की कब्जामुक्त कराई जमीन पर फिर से स्थानीय लोग तंबू तान कर कब्जे करना शुरू कर दिया है। कब्जा शुरु होने के बाद अधिकारी अनजान बने हैं। कस्बे में निचली रामगंगा नहर पुल पर और रूरा-झींझक मार्ग पर नहर विभाग की जमीन पर आसपास के लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। कई बार नहर विभाग के द्वारा इन कब्जेदारों को नोटिस दिया गया था। उसके बावजूद भी लोगों ने जमीन से कब्जा नहीं हटाया था। बीते मई माह में नहर विभाग ने अवैध कब्जेदारों पर अभियान चलाकर नहर विभाग की जमीन पर कब्जा जमाए 53 लोगों से जमीन को कब्जामुक्त कराया था, लेकिन अब बीते दो माह से रेहड़ी पटरी दुकानदारों और अन्य लोगों ने फिर से नहर विभाग की खाली पड़ी जमीन पर तंबू तान कर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। यहां नहर विभाग की जमीन पर होटल, ठेलिया, फल वाले लोग...