मऊ, अगस्त 21 -- मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने किया। यह प्रशिक्षण बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित है। प्रशिक्षण में संदर्भदाता रणंजय प्रताप मल्ल, समर बहादुर सिंह, संजीव कुमार सिंह, राधेश्याम पाण्डेय एवं मणि प्रकाश सिंह ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। प्रशिक्षण दो बैचों (प्रत्येक में 50-50 प्रतिभागी) में संचालित किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षा मित्र इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मनमोहन पाण्डेय, दिलीप सिंह, सुमन यादव, अबरार अहमद...