बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। महसी इलाके के बहोरिकापुर स्थित नहर रेग्यूलेटर में बुधवार सुबह एक लगभग बारह वर्ष की बालिका का शव मिला। शव अर्द्धनग्न अवस्था में उतराता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास विफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर मार्च्युरी में रखवाया गया है। हरदी थाने के बहोरिकापुर में मिहीपुरवा इलाके के मुर्तिहा, नानपारा के इमामगंज से होते हुए नहर है। जो कैसरगंज इलाके की ओर निकली है। इसी नहर का रेग्यूलेटर बहोरिकापुर गांव में है। बुधवार सुबह खेती किसानी को निकले लोगों ने रेगुलेटर में एक दस बारह वर्षीय बेटी, जिसके शरीर पर केवल अंडरवियर था। उतराता देखे जाने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर थानाध्यक्ष आलोक सिंह पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शव रेग्यूलेटर से निकलवा कर पहचान के प...