औरैया, दिसम्बर 27 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग स्थित नहर पुल के नीचे शनिवार को लोगों ने पानी में एक महिला का शव उतराता देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर मोर्चरी हाउस भिजवाया। हाथ पर लिखे नंबर और नाम के आधार पर मृतका की शिनाख्त शिकोहाबाद निवासी कमलेश कुमारी के रूप में हुई। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, महिला का पति नोएडा में नौकरी करते हैं और महिला मानसिक रूप से बीमार थी। यही कारण था कि वह कई दिनों से अपने घर से लापता थी। नहर में शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कहा कि शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है और परिजनों के आने के बाद मामले की आगे की कार्यवाही की जाएगी। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मृतका क...