मुजफ्फर नगर, जून 12 -- ग्राम बिरालसी नहर में पानी न आने से नाराज किसानों ने भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी पुलिस चौकी एवं नहर में खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी जब तक नहर में पानी नहीं आएगा तब तक अधिकारी एवं किसान नहर के अंदर ही बैठे रहेंगे। बाद में मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को नहर में पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर शांत किया। क्षेत्र के ग्राम बिरालसी नहर में पानी न आने से किसान बेहद परेशान है। नहर में पानी न आने से किसानों की फसलें सूख रही है। वहीं सिंचाई का अन्य कोई साधन भी किसानों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। बुधवार को किसानों ने भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी पुलिस चौकी एवं नहर में खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन की सूचना पर...