गोरखपुर, जनवरी 13 -- उरुवा बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। गोला तहसील क्षेत्र के बारानगर सरयू कैनाल नहर से उरुवा क्षेत्र के सुल्तानपुर माईनर शाखा में पानी न आने के कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इस बावत रामसरन शर्मा, पवन कुमार, राजकुमार गुप्ता, अनिल कुमार, शंकर शर्मा सहित कई किसानों ने बताया कि नहर में पानी नहीं आने के कारण वह अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इस नहर की शाखा से बन्दुआरी पाठक, भवनियापुर, मरवटिया रामपुर सनाथ गांव के किसान नहर में पानी नहीं आने से परेशान हैं। वहीं कुछ किसानो ने बताया कि अगर कभी नहर में पानी आता है तो बन्दुआरी पाठक गांव में ही नहर बांध दिया जाता है, जिससे पानी आगे नहर में नहीं आ पाता है, जिससे किसान परेशान रहते हैं। विभाग द्वारा नहर की मरम्मत और सफाई का कार्य भी केवल खाना पूर्ति बन कर रह ...