कन्नौज, सितम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी कस्बे के पास से निकली निचली गंग नहर में तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने पुल से नहर में छलांग लगाने के मामले में सोमवार को किसान का शव पुल से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया। औरैया के एरवा कुहली गांव निवासी किसान शिवराम सिंह बाथम 55 वर्षीय पिछले कई वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित चल रहा था। बीमारी में सुधार न होने और असहनीय दर्द की पीड़ा को बर्दाश्त न कर पाने से शनिवार की सुबह शिवराम सिंह घर से किसी को बिना कुछ बताए निकल आए थे। वह सीधे खड़िनी नहर पुल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुल के किनारे अपनी चप्पल उतारकर रख दी और फिर वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक उन्होंने पुल से नहर में छलांग लगा दी। उन्हें नहर में कूदता देख लोगों के होश उड़ गए। इस सम...