बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- नहर में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक थाना क्षेत्र के गुलजार बिगहा गांव में छह वर्षीय मासूम की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। गुरुवार की शाम में घटना हुई। परिजनों ने बताया कि कुणाल शौच के लिए खेत की ओर गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान नहर में उसका शव मिला। मृतक के चाचा विकास यादव ने बताया कि कुणाल रोज की तरह खेत में गया था। इसी दौरान हादसा हुआ। गिरियक के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...