मोतिहारी, सितम्बर 28 -- कल्याणपुर, निसं। पीपरा खेम पंचायत स्थित ध्रुव पकड़ी के तिरहुत नहर स्थित साइफन के समीप शुक्रवार की शाम संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार पिता पुत्री नहर में गिर गये। केसरिया थाना क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया गांव निवासी पिता शत्रुघ्न साह को ग्रामीणों ने बचा लिया। उनकी बाइक को भी बाहर निकाला। लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी शत्रुघ्न साह की लड़की 21 वर्षीय मनीषा कुमारी का पता नहीं चल सका। युवती का शव चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा स्थित तिरहुत नहर में शनिवार की सुबह उपलाते हुए ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। शव घटनास्थल से बहकर लगभग आठ किलोमीटर आगे चल गया था। चकिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। शत्रुघ्न साह ...