सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नहर में टेल तक पानी न पहुंचने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई नहीं हो पाने से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। बानगंगा मुख्य नहर से निकली शोहरतगढ़ के निकट आवंतिका नहर पिछले एक माह से कम पानी के चलते सूखी पड़ी थी। शिकायत के बाद विभाग ने नहर में पानी छोड़ा तो वह भी कम ही रहा। कम पानी के चलते टेल तक पानी न पहुंचने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। लगभग दस एकड़ फसल प्रभावित हो रही है। किसानों ने कहा कि अगर जल्द फसलों की सिंचाई नहीं की गई तो पैदावार पर भी असर पड़ सकता है। किसान ज्ञानदास चौरसिया, गुड्डू पांडेय, पातू चौधरी, हरिराम, राजकुमार, पिंटू आदि ने कहा कि जब नहर में पानी छोड़ने का समय आया तो विभाग सिल्ट की सफाई कराने लगा। सिल्...