आगरा, जनवरी 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में नदरई के समीप गुरुवार की शाम को हजारा नहर में दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक व एक अन्य के टैंकर में सवार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाल लिया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नहर में गिरे टैंकर को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे हजारा नहर में दूध से भरे टैंकर के गिरने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां लोगों की भीड़ भी एकत्रित थी। लोगों ने पुलिस को बताया कि टैंकर में दो लोग भी सवार हैं, जो कि टैंकर के साथ पानी में समा गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही राहत व...