गंगापार, जनवरी 15 -- घर जा रहा मजदूर नहर पर रखे गए पोल को पार करते समय लड़खड़ा कर पानी में गिर गया। कुछ घंटों बाद ग्रामीणों ने देखा तो निकट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कोड़ापुर गांव के दुल्मापुर मौजा निवासी 46 वर्षीय अरविंद पटेल नन्हे पुत्र राम किशोर कोड़ापुर बाजार में एक भाजपा नेता के बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता था। बुधवार देर शाम वह दुकान से घर लौट रहा था। घर जाते समय उसने नहर पर रखे पोल पर पैदल पार करना चाहा तभी उसका पैर लड़खड़ा गया और वह नहर के पानी में गिर गया। निकल न सकने पर उसकी कराह सुन उधर से जा रहे उसके भाई ने देखा तो परिजनों को बुलवा नहर से बाहर निकाला। अचेता...