देवरिया, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। भानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत धवरपारा गांव में सरयू नहर खंड के अधिकारियों और ऑपरेटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिना किसी पूर्व सूचना और सफाई के अचानक नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई। इस जलभराव के कारण सरसों की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है। किसान कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस नहर का निर्माण करीब 20 साल पहले हुआ था, लेकिन तब से आज तक इसमें कभी पानी नहीं आया और न ही विभाग ने कभी इसकी सफाई कराई। अचानक भारी मात्रा में पानी आने से जयराम चौधरी, सुखराज, संदीप, ध्रुव चंद्र, बाबू राम चौहान, जगराम, तुलसीराम, उर्मिला देवी और रामललित सहित दर्जनों किसानों के खेतों में कई फीट पानी भर गया। परेशान किसानों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल किया और मुख्यमंत्री हेल्पल...