मुंगेर, जनवरी 13 -- असरगंज, निज संवाददाता। रविवार से चौरगांव पंचायत अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। रविवार को डैम से नहर में अचानक पानी आने से लगभग 100 बीघा खेत पानी में डूब गया है। जिस कारण से गांव के आसपास बाढ़ का नजारा उत्पन्न हो गया है। खेत में पानी जमा होने के कारण रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। गांव के किसान बासुकी सिंह ,उमेश सिंह ,धर्मवीर सिंह कुंदन कुमार वासुदेव बिंद ,राजदेव बिंद,करू बिंद ,अर्जुन बिंद, निरंजन‌ सिंह, शिवनंदन, मुकेश कुमार, अमरनाथ सिंह आदि ने बताया कि चौरगांव मुसहरी पुल से उत्तरवारी टोला श्रीनगर बथौरा एवं पोल से लोरैया तक जाने वाली नहर के समीप खेतों में पानी फैल गया है। जिस कारण से मसूर, गेहूं,,चना, आलू, मकई एवं खेसारी की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गया है। किसानों ने बताया कि ...