सीवान, दिसम्बर 28 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत पिपरहियां खरिया टोला में रामपुर वितरणी नहर बांध पर बने टूटे पुल से शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुल पर से गुजरते समय एक बाइक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक सहित उस पर सवार दोनों युवक नहर में गिर पड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की पहचान भगवानपुर गांव निवासी राजदेव राम के पुत्र कमलेश राम तथा सोंधानी गांव निवासी राजकपूर के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल पहले से क्षतिग्रस्त है और उस पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। अंधेरा होने के कारण बाइक चालक को टूटे पुल का अंदाजा नहीं हो सका और यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचन...