औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। दिबियापुर नहर पुलिया के पास हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना में पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध पिस्टल, जिन्दा कारतूस, स्कूटी और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किए। घटना के अनुसार एक महीने पहले रवि गुप्ता उर्फ टनटन अपने साथियों के साथ ग्राम करमपुर में मारपीट का विवाद कर चुका था। 10 जनवरी को उसे अपने बदले की तलाश थी और उसने अपने दो साथियों ऋषभ गौतम और ध्रुव सक्सेना के साथ आशुतोष तिवारी का पीछा किया। नहर पुलिया के पास उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटी को कार के सामने लगा कर कई फायर किए। जिनमें से एक आशुतोष तिवारी को लगा, जबकि बाकी दो कार में लगे। गिरफ्तार हमलावरों की पहचान 21 वर्षीय ऋषभ गौतम उर्फ बादशाह, 21 वर्षीय ध्रुव सक्सेना और 25 वर्षीय रवि गुप्ता उर्फ टनटन के रूप में हुई...