देहरादून, नवम्बर 4 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी गांजा बेचने के इरादे से जा रहा था। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडे टीम के साथ दुर्गा चौक और लाल पुल के बीच गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आम के पेड़ के पास एक युवक सफेद कट्टे के साथ दिखा, शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवेंद्र उर्फ जस्सी निवासी राजीव नगर, ज्वालापुर बताया। कट्टे की तलाशी में प्लास्टिक टेप से बंधी पोटली में 1.150 किलो गांजा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...