शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- तिलहर क्षेत्र में यातायात और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नहर के किनारे सड़क निर्माण की मांग तेज हो गई है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनहित में प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। पत्र में वित्त मंत्री ने बताया कि तिलहर के राजवागन्धार की बायीं पटरी पर राजनपुर गांव के पश्चिम स्थित पुलिया से लखोहा और सुल्तानपुर गांव होते हुए एसएच-126 तक करीब 7.50 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उल्लेख किया कि इस सड़क के निर्माण से करीब 50 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से गन्ना किसानों को चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने में बड़ी सहूलियत होगी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि इस वैकल्पिक मार्ग बनने से तिलहर नगर में लगन...