चंदौली, दिसम्बर 23 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खंड के मनराजपुर गांव में जलनिकासी की समस्या गंभीर होती जा रही है। घरों से निकलने वाले नाबदान के पानी की निकासी नहीं होने से गावं के बाहर सड़क किनारे पानी जमा हो रहा है। जिससे पानी सड़ रहा है और उससे उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कई दशक से बनी है। लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के भोला यादव का कहना है कि अधिकांश घरों से निकला पानी गांव के ही राजेश यादव, विरेंद्र यादव और बृजेश के लगभग दो एकड़ जमीन में एकत्र हो तालाब का का रुप ले चुका है। बरसात के मौसम में स्थिति काफी भयावह हो जाती है। घरों से निकला तथा बरसात का पानी, निचले इलाके ...