मधेपुरा, अगस्त 15 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। औराय पंचायत के कन्हैयापुर बहियार के समीप बुधवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग से गुजरने वाली किशुनगंज वितरणी नहर लाली टोल और औराय के बीच टूटने से सैंकड़ों एकड़ में धान की फसल जलमग्न हो गया। नहर के बांध टूटने की सूचना पर विभागीय स्तर से घंटों मशक्कत के बाद शाम तक नहर के बांध की मरम्मत की गयी। बताया गया कि बुधवार की दोपहर हुई बारिश के बीच अचानक नहर का बांध टूट गया। नहर का बांध टूटने से किसान अजय गोस्वामी, उपेन्द्र शर्मा, अरुण यादव, राजेंद्र शर्मा, योगेंद्र शर्मा,मानेश्वर मेहतर, पप्पू शर्मा, डान शर्मा, डेविड शर्मा सहित दर्जनों किसानों की खेतों में पानी भर गया। किसानों ने बताया कि समय से विभागीय पहल पर टूटे नहर की मरम्मत कर दिए जाने से बहियार में पानी फैलने के बाद भी खेतों में धान की फसल को नुकस...