संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बेलराई सीवान में नहर के ओवरफ्लो होने से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल डूब गई है। किसानों के गेहूं की फसल की सिंचाई के पहले ही डूब गयी। नहर विभाग के खिलाफ किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिला। किसानों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से हर साल गेहूं की फसल डूब जाती है। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बेलराई और बढ़या सीवान में सिद्धार्थ नगर जनपद से सरयू नहर खंड तीन की नहर जाती है। शनिवार की रात को नहर में पानी आ गया और नहर ओवरफ्लो हो गई। नहर ओवरफ्लो होने के कारण इन गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल डूब गई। शनिवार की सुबह जब किसान खेतों को देखने निकले तो पूरा सीवान जलमग्न हो गया था। क्षेत्र के किसान अशोक राय, जयशंकर प्रसाद, अजीत कुमा...