बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- मंझौल, एक संवाददाता। कावर क्षेत्र के किसानों के हित के लिए नहर की सफाई निहायत जरूरी है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। जदयू के वरिष्ठ नेता मंझौल निवासी चितरंजन प्रसाद सिंह ने मंझौल एसडीएम से कावर क्षेत्र के किसानों को राहत देने के लिए मनरेगा योजना से कावर बगरस नहर की सफाई करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नहर में गाद एवं जंगल-झाड़ भर गया है। जलजमाव के कारण कावर क्षेत्र में इस वर्ष सैकड़ों एकड़ जमीन रबी बुवाई से वंचित रह जाएगी। समुचित जलनिकासी नहीं होने से अभी भी किसानों की जमीन पर दो-तीन फीट पानी लगा हुआ है। जलजमाव के कारण इस वर्ष तेलहनी व गेहूं की फसल की बुआई बहुत कम क्षेत्र में हुई है। जलजमाव के कारण गन्ना फसल की कटाई भी समस्या बनी हुई है। प्रतिवर्ष जलनिकासी कावर क्षेत्र के किसानों के समक्ष प्रमुख समस्या रहती है।...