कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- मंझनपुर ब्लॉक के असाढ़ा गांव में नहर के बंधे में रिसाव होने से किसानों की फसल डूब गई थी। अन्य किसानों की फसल पर खतरा मंडरा रहा था। आपके अपने 'हिन्दुस्तान' अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। मंगलवार को बह रहे पानी को रोका गया तो किसानों ने राहत की सांस ली। असाढ़ा गांव के किसान सोमवार को जब अपने खेतों की ओर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए थे। नहर के बंधे में रिसाव होने की वजह से कई बीघा फसल जलमग्न हो गई थी। पानी लगातार खेतों में जा रहा था। अन्य किसानों की भी खेती प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया था। इसको लेकर किसान परेशान हो गए थे। शिकायत के बाद भी नहर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इससे किसान नाराज थे। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को मंगलवार के अंक ...