गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सिंचाई परियोजना का बुरा हाल है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। रबी फसलों की सिंचाई को लेकर किसान चिंतित हैं। नवंबर महीने में जिन किसानों ने गेहूं की बुआई कर ली थी,उनकी फसल अब सिंचाई योग्य हो चुकी है। लेकिन, नहरों में पानी नहीं है। प्रखंड के मुंजा- जगदीशपुर , रेवतिथ- बनकटी शाखा वितरणी , मंगलपुर-आजवीनगर वितरणी , श्यामपुर-देवकुली सहित कई नहरों में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है। 15 दिसंबर से रबी फसल की सिंचाई शुरू होती है। लेकिन, इस बार सिंचाई संसाधन के अभाव में किसान पंप सेट चलाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। इससे किसानों को महंगी कीमत अदा करनी पड़ रही है। गम्हारी गांव के किसान प्रहलाद प्रसाद, मानपुर के किसान दीनानाथ सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि दो सौ से ढाई सौ रुप...