चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट, संवाददाता। सिंचाई विभाग के सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक उपाध्यक्ष दिनेश सिंह की अगुवाई में हुई। जिसमें किसानों ने लघु डाल नहर विभाग की ओर से कार्य कराने के नाम पर लगातार एक महीने तक नहरों का संचालन बंद करने के फरमान का किसानों ने विरोध किया। स्पष्ट रुप से किसानों ने कहा कि सिंचाई के दौरान नहरों का संचालन बंद किया जाना बर्दाश्त नहीं होगा। भाकियू के सदर तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि जिले की सभी नहरों को लगातार फसलों की सिंचाई के लिए चालू रखने की मांग रखी। कहा कि हाल ही में लघु डाल विभाग ने कुछ पंप केनालों में मरम्मत कार्य कराने के नाम पर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक नहरों का संचालन बंद करने का फरमान जारी किया है। विभाग का यह फरमान किसानों के हित में नहीं ह...