बिजनौर, अगस्त 14 -- नहटौर नगर में भव्यता के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में युवाओं ने तिरंगे के साथ जयघोष करते हुए पदयात्रा की। साथ ही शहीद स्मारक पर सफ़ाई कर पुष्पांजलि की गई। बुधवार को नहटौर ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, भाजपा नेता शोभित त्यागी के नेतृत्व में शहीद स्मारक की सफ़ाई कर पुष्प अर्पित किये। इससे पूर्व मंगलवार को नगर स्थित सब्जी मंडी से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी अनिल चौहान, संयोजक राहुल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। तिरंगा यात्रा सब्जी मंडी से मुख्य बाजार, धर्मशाला, बागवान नक्शा से होती हुई रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर संपन्न हुई। पालिका प्रशासन की ओर से भी तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री विनीता शर्मा, पालिका सभासद विशाल हाशमी, कपिल श...