नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन 2008 में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच का थप्पड़ कांड काफी कुख्यात रहा था। तब भज्जी ने तेज गेंदबाज को थप्पड़ जड़ दिया था। उस वाकये की अब भी चर्चा होती रहती है लेकिन 17 साल तक उस घटना का वीडियो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं था। अब आईपीएल के तत्कालीन कमिश्नर ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट के दौरान थप्पड़ कांड का वीडियो लीक कर दिया है। इस पर क्रिकेट जगत से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। श्रीसंत की पत्नी और खुद हरभजन सिंह ने वीडियो लीक किए जाने की तीखी आलोचना की है। थप्पड़कांड वाले मैच का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने वीडियो लीक के लिए माइकल क्लार्क को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है। वह वीडियो लीक से इतने आक्रोशित हैं कि F वर्ड तक का इस्तेमाल कर गए। उथप्पा ने जैरोड ...