बुलंदशहर, जुलाई 8 -- नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग महिला ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी उंचागांव पर नसबंदी का ऑपरेशन कराया था। नसबंदी होने के बाद भी महिला गर्भवती हो गई। महिला के पति ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर निवासी दिव्यांग दंपति है। जिसके पास दो बच्चे हैं। दंपति ने नसबंदी कराने का निर्णय लिया था। महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उंचागांव पर 6 माह पहले आयोजित को नसबंदी कैम्प में पहुंच कर नसबंदी कराई था। 6 माह बाद महिला को परेशानी होने पर उसके पति ने चिकित्सक को दिखाया। उसकी जांच की गई तो महिला गर्भवती निकली। सीएचसी प्रभारी डॉ. सौवीर सिंह का कहना है कि महिला दो माह की गर्भवती पाई गई है। उच्च अधिकारियों को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...